Gyanesh Kumar: परिवार हो तो ऐसा… पिता डॉक्टर, बेटा IIT से पढ़ाई कर बना IAS, बेटी-दामाद भी क्लास वन अफसर

हरिकांत शर्मा/आगरा: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग में खाली पड़े दोनों आयुक्त पदों पर वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधु की नियुक्ति कर दी गई है. सबसे खास बात यह है कि चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात किए गए ज्ञानेश कुमार आगरा के रहने वाले हैं. जैसे ही परिवार जनों को फोन पर ज्ञानेश कुमार के निर्वाचन चुनाव आयुक्त बनने की खबर मिली, तो घर में मिठाइयां के डिब्बे खुलने शुरू हो गए. आगरा के इस बेटे ने शहर का गौरव बढ़ाया है.

जैसे ही ज्ञानेश कुमार के आगरा विजय नगर आवास पर परिजनों को फोन पर उनके चुनाव आयुक्त बनने की सूचना मिली. उस वक्त से बधाई देने वालों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई जा रही हैं. हर किसी को आगरा के ज्ञानेश कुमार पर गर्व हो रहा है.

1988 केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं ज्ञानेश कुमार

नए इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार के पिता डॉ. सुबोध गुप्ता बताते हैं कि पेशे से वह रेडियोलॉजिस्ट रहे हैं. इसके चलते कई बार उनका ट्रांसफर अलग-अलग जगह पर हुआ. इसलिए ज्ञानेश कुमार की शुरुआती पढ़ाई गोरखपुर के अलावा कई जिलों से हुई. ज्ञानेश पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहे हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी के क्वीनस कॉलेज से और लखनऊ के काल्विन कॉलेज से इंटरमीडिएट में टॉप किया था .उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की और दिल्ली चले गए. ज्ञानेश कुमार 1988 केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

राम मंदिर, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 के फैसलों में अहम भूमिका
पिछले साल जनवरी 2023 में ज्ञानेश कुमार सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. वर्तमान में वह श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र टेस्ट में सरकार के प्रतिनिधि हैं. अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप की जो मूर्ति लगी है. उस मूर्ति के निर्णायक मंडल में भी वह शामिल रहे. तीन तलाक, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय ज्ञानेश गृह मंत्रालय में सचिव थे. उन्होंने युद्धग्रस्त इराक से केरल की 40 नर्सों को सुरक्षित भारत वापस लाने का सफल ऑपरेशन भी किया था. सीनियर आईएएस ज्ञानेंद्र कुमार की दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी मेघा रूपम और उनके पति मनीष बंसल 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं. वहीं, छोटी बेटी अभिश्री और उनके पति अक्षय लाबरू भी आईएएस अधिकारी हैं. बेटा आर्नव अभी पढ़ाई कर रहा है .

Tags: Agra news, Election commissioner, Local18

Source link

Baaghi News
Author: Baaghi News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool