क्या है संस्कृति IAS Coaching के रितेश जायसवाल सर का ट्रिपल फाइव फार्मूला

रितेश जायसवाल सर संस्कृति IAS के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही, सर सामान्य विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय का अध्यापन भी करते हैं।
IAS Coaching

रितेश जायसवाल सर लगभग डेढ़ दशक से अधिक समय से सिविल सेवा में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय को लेकर सर छात्रों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं।

संस्कृति IAS की स्थापना के पूर्व रितेश सर दृष्टि IAS में अध्यापन कार्य करते थे और लगभग एक दशक तक वहां अध्यापन कार्य किया। लेकिन वर्तमान में सर पूरी तरह से संस्कृति IAS Coaching में पढ़ाते हैं।

रितेश जायसवाल सर का ट्रिपल फाइव फार्मूला-

रितेश सर कहते हैं कि सिविल सेवा की परीक्षा भारत की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। चूँकि इस परीक्षा में लाखों अभ्यार्थी सम्मिलित होते हैं और लगभग 1000 के आस-पास  का चयन होता है। विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर रितेश सर कहते हैं कि अगर कोई अभ्यर्थी ट्रिपल फाइव फ़ॉर्मूले को तैयारी के शुरुआत से ही फॉलो करे तो उसकी सफलता की दर बढ़ जाती हैं।

ट्रिपल फाइव फार्मूला-

  1. पांच पेज प्रतिदिन पढ़ें
  2. पांच पेज प्रतिदिन लिखें
  3. पांच MCQ प्रतिदिन हल करें

रितेश सर कहते हैं कि अगर कोई विद्यार्थी इस फ़ॉर्मूले को शिद्दत से फॉलो करे तो उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी।

Baaghi News
Author: Baaghi News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool