News18 Mega Opinion Poll: अबकी बार NDA 400 पार… टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड, सर्वे में BJP को बंपर सीटें, जानें विपक्ष का हाल?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले न्यूज18 ने जनता के सियासी मिजाज को जानने के ल‍िए अब तक का सबसे बड़ा ओप‍िन‍ियन पोल क‍िया है. न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल की मानें तो एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बन सकती है. ओपिनियन पोल में भविष्यवाणी की गई है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए केंद्र में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है और सीटों का आंकड़ा 400 पार जा सकता है. बता दें कि इस ओप‍िन‍ियन पोल में एक लाख 18 हजार से ज्‍यादा लोगों की राय को शाम‍िल क‍िया गया है.

ओप‍िन‍ियन पोल के मुताब‍िक, 543 सीटों में से एनडीए को 411 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि अकेले भाजपा को रिकॉर्ड 350 सीटें मिलने की संभावना है. जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगु देशम पार्टी सहित एनडीए के शेष घटक दल 61 सीटें जीत सकते हैं. वहीं व‍िपक्षी गठबंधन इंड‍िया को 105 सीटें म‍िलने का अनुमान है. जबकि अन्‍य के खाते में 27 सीटें जा सकती हैं. अगर वोट फीसदी की बात की जाए तो एनडीए गठबंधन को 48 फीसदी वोट म‍िलने का अनुमान है. वहीं, व‍िपक्षी गठबंधन इंड‍िया को 32 फीसदी और अन्‍य को 20 फीसदी वोट म‍िल सकता है.

News18 Mega Opinion Poll: एक बार फ‍िर मोदी सरकार, BJP अपने दम पर कर रही वापसी, जानें क्‍या रहेगा कांग्रेस का हाल?

ओपिनियन पोल की मानें तो भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए हिंदी पट्टी में प्रचंड जीत हासिल कर सकता है. एनडीए उत्तर प्रदेश में 77, मध्य प्रदेश में 28, छत्तीसगढ़ में 10, बिहार में 38, झारखंड में 12 और कर्नाटक में 25 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं, ओडिशा (13), पश्चिम बंगाल (25), तेलंगाना (8), और आंध्र प्रदेश (18) में भी इसकी संख्या में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी सभी 26 सीटें मिलने की संभावना है. इतना ही नहीं, एनडीए को तमिलनाडु में 5 और केरल में 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

News18 Mega Opinion Poll: अबकी बार NDA 400 पार... टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड, सर्वे में BJP को बंपर सीटें, जानें विपक्ष का हाल?

न्‍यूज18 के ओप‍िन‍ियन पोल के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 350 सीटें म‍िल सकती है. वहीं एनडीए गठबंधन के अन्‍य सहयोगी दलों को 61 सीटें म‍िल सकती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 49 सीटें म‍िलने की उम्‍मीद है और इंड‍िया के अन्‍य सहयोगी दलों को 56 सीटें म‍िलने का अनुमान है. इसके अलावा, अन्नाद्रमुक, बसपा, बीआरएस, बीजेडी, वाईएसआरसीपी आदि सहित ‘अन्य’ मिलकर लगभग 27 सीटें हासिल कर सकते हैं.

Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Baaghi News
Author: Baaghi News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool