SBI से बोला सुप्रीम कोर्ट- बॉन्ड नंबर का खुलासा करो, चुनाव आयोग की यह मांग भी मानी

नई दिल्ली: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर चुनाव आयोग की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ में आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई. सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने एसबीआई को फिर से नोटिस जारी किया और इलेक्टोरल बॉन्ड नंबर का खुलासा करने का आदेश दिया. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रार को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में जमा डेटा को कल यानी शनिवार शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग को सौंपे.

दरअसल, सीजीआई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने आदेश दिया था कि आप पूरा डेटा डिस्क्लोज करेंगे, लेकिन आपने पूरा डेटा नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से कहा कि आपने हमारे आदेश के बाद भी यूनिक नंबर क्यों डिस्क्लोज नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को बॉन्ड नंबर का खुलासा करने को कहा. इसके बाद एसजी ने कहा किइस मामले में एसबीआई पक्षकार नहीं है.

इस पर सीजेआई ने कहा कि एसबीआई को सभी जानकारी चुनाव आयोग के साथ साझा करनी चाहिए थी. खरीदने की तारीख, उसे भुनाने की तारीख सभी. एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नंबर शेयर नहीं किया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को नोटिस जारी किया और अब मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की.

Tags: Election commission, Electoral Bond, Supreme Court

Source link

Baaghi News
Author: Baaghi News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool