चेहरे पर सोना लगाने से आएगी जवानी! थम जाएगी उम्र, चौंका देगा रिसर्च का दावा……

हाइलाइट्स

भारत में आयुर्वेदिक इलाज के लिए स्‍वर्ण भस्‍म का इस्‍तेमाल होता रहा है.
सोने के सूक्ष्‍म कण त्‍वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं.

Gold Use for Beauty: सोना पहनने की चीज है लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इसी सोने को आप चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए. इससे आपके चेहरे पर सोने सा निखार आ जाएगा. आपकी स्किन 24 कैरेट गोल्‍ड की तरह चमकने लगेगी. आपकी उम्र फौरन थम जाएगी, तो ये सब सुनकर आपको हैरानी होगी. लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च बताती है कि अगर आप चेहरे पर लगाने के लिए सोने के सूक्ष्‍म कणों का इस्‍तेमाल करते हैं तो यह बेहद ही फायदेमंद है.

हाल ही में यूरोप के साइंस जर्नल एल्‍सेवियर चिकित्सा अध्ययन में दावा किया गया है कि गोल्ड यानी सोने के सूक्ष्म कण त्वचा की कोशिकाओं को ताकत दे सकते हैं. ये न सिर्फ त्वचा में रुखापन, सूखापन, संक्रमण और सूजन के रिस्‍क से बचाते हैं बल्कि उम्र के प्रभावों को रोकने में भी कारगर हैं.

ये भी पढ़ें-तितली उड़ाना-चक्‍की चलाना! महिलाओं के लिए है वरदान, 100 बीमारियों को झट से दूर कर देते हैं ये 5 योगासन

इस स्‍टडी के रिसर्चर्स का दावा है कि सूर्य की अलट्रा वॉयलेट किरणों, प्रदूषण और सिगरेट के धुंए से त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान होता है. ऐसे में एपिडर्मल और फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को नुकसान होने पर कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं. लेकिन अगर ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स यानि सौंदर्य के लिए इस्‍तेमाल होने वाले प्रसाधनों जैसे क्रीम, फेस पैक, जैल आदि में स्वर्ण के नैनो कणों का इस्‍तेमाल किया जाए तो इसके परिणाम बेहतरीन होंगे.

फ्रांस स्थित पेरिस विश्वविद्यालय के इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सौंदर्य प्रसाधनों में सोने के नैनो कणों के इस्तेमाल की सिफारिश की है जो न सिर्फ बाहरी संक्रमण से बचाते हैं बल्कि अंदरूनी तौर पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को भी रोकने में सक्षम हैं. इससे त्‍वचा में कसाव आता है और उम्र कम दिखाई देती है.

भारत में पहले से होता रहा है इस्‍तेमाल
बता दें कि प्राचीन ग्रंथ आयुर्वेद में पहले ही स्वर्ण भस्म की क्षमताओं का जिक्र मिलता है. कई गंभीर बीमारियों में भी आयुर्वेद की औषधि के रूप में स्‍वर्ण भस्‍म का सेवन किया जाता है. इतना ही नहीं स्‍वर्ण भस्‍म का इस्‍तेमाल और भी कई उत्‍पादों में किया जाता है. एमिल-आयुथवेदा के निदेशक डॉ. संचित शर्मा बताते हैं कि इंसान की कोशिश चेहरे की सुंदरता कायम रखना होती है. स्वर्ण के जरिए एपिडर्मल और फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को बचाया जा सकता है. हाल ही में प्रयोग के तौर पर भारतीय शोधकर्ताओं के साथ मिलकर तैयार स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वास में 24 कैरेट स्वर्ण के नैनो कण के साथ कश्मीरी केसर भी मिश्रित किया जो इसके प्रभावों को काफी बढ़ाता है.

त्‍वचा को पोषण देता है सोना
रिसर्च में बताया गया कि स्वर्ण के नैनो कण त्वचा का रुखापन खत्म करते हैं जिससे छिद्रों में नमी बनी रहती है. त्वचा को संपूर्ण पोषण मिलता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाएं फिर से स्वस्थ होने लगती हैं. इतना ही नहीं कोलेजन प्रोटीन बनने की प्रक्रिया तेज होने से त्वचा का लचीलापन बढ़ता है जो झुरियों को रोकता है.

उम्र का असर कम करता है सोना
अध्ययन में शोधकर्ताओं ने एक निष्कर्ष यह भी निकाला है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं, लेकिन स्वर्ण के नैनो कणों से यह प्रक्रिया बेहद धमी हो जाती है एवं नई कोशिकाओं का बनना तेज हो जाता है. नतीजा यह होता है कि उम्र बढ़ने के प्रभावों का असर कम नजर आता है. एक बात और, स्वर्ण नैनो कणों का त्वचा पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा है.

ये भी पढ़ें-आपका ब्‍लड प्रेशर होता है हाई? किडनी पर आफत आने वाली है, ये है बीपी की खतरनाक रेंज, AIIMS के डॉ. ने दी वॉर्निंग

Tags: 24 carat gold, Gold, Gold price, Health News, Lifestyle, Trending news

Source link

Baaghi News
Author: Baaghi News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool