177500 रुपये सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो बिजली विभाग में तुरंत करें अप्लाई, निकली है बंपर वैकेंसी 

MPPGCL Recruitment 2024: बिजली विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी यहां काम करने का मन बना रहे हैं, तो एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई 31 मार्च 2024 तक या उससे पहले कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 42 पदों पर बहाली की जा सकती है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

एमपीपीजीसीएल के जरिए भरे जाने वाले पद 
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड इस भर्ती अभियान के तहत महत्वाकांक्षी इंजीनियरों को अपनी टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह नौकरी पब्लिक सेक्टर के भीतर इंजीनियरिंग फील्ड में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. इसके तहत निम्न पदों पर बहाली की जाएगी.
MPPGCL Recruitment 2024 Vacancy

एमपीपीजीसीएल में फॉर्म के लिए देना होता है आवेदन शुल्क 
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क:- 1,200 रुपये
एमपी राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क:- 600 रुपये

एमपीपीजीसीएल में वही करेगा आवेदन, जिसके पास है ये योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मानक बैचलर ऑफ साइंस (बी.ई/बी.टेक) की डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स): इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.

फॉर्म भरने के लिए इतनी चाहिए आयुसीमा
एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी लागू है.

ऐसे मिलती है MPPGCL में नौकरी
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
MPPGCL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
MPPGCL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

एमपीपीजीसीएल में सेलेक्शन पर मिलेगी सैलरी
एमपीपीजीसीएल भर्ती के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए होता है, उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा.

Tags: Electricity Department, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs

Source link

Baaghi News
Author: Baaghi News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool