पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के सिर में गुरुवार को गहरी चोट लगी है। अब ममता की हालत स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया है। हालांकि,ममता के चोटिल होने की मिस्ट्री अब गहरी होती जा रही है। पहले अस्पताल ने कहा था कि ममता को धक्का दिया गया। इसके बाद अस्पताल की ओर से सफाई दी गई कि ममता को किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया। अब इस पूरे मुद्दे पर ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी का भी बयान सामने आया है।
घर में उन्हें धक्का क्यों मारेगा?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी ने पूरे मुद्दे पर इंडिया टीवी से बात की है। काजरी ने कहा है कि ममता बनर्जी को किसी ने भी धक्का नहीं मारा है। उन्होंने इस पूरे सस्पेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि घर में ममता बनर्जी को कोई क्यों धक्का मारेगा।
डॉक्टर्स क्या बोले?
SSKM के डॉक्टरों ने सफाई दी है कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया बल्कि किसी सिहरन या बेचैनी की वजह से वो गिरीं और उनके माथे व नाक पर चोट लगी। इससे पहले SSKM अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा था कि शाम करीब साढे सात बजे डॉक्टरों को बताया गया कि घर में उन्हें किसी ने धक्का दे दिया जिसकी वजह से उनका सिर और नाक में चोट लगी और खून बहने लगा।
सिर पर तीन टांके लगे
ममता बनर्जी को सिर पर तीन टांके लगे हैं जबकि एक टांका नाक पर लगा है। टीएमसी की तरफ से ये पहले ही कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी को किसी ने धक्का नहीं दिया। ममता बनर्जी को फौरन SSKM ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां से उन्हें रात साढ़े दस बजे छुट्टी दे दी गई। अब घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।